भारत में लॉन्च हुई रोल्स रॉयस की सुपर लग्ज़री कार 'डॉन'

Unknown
0














ब्रिटेन की लग्ज़री कार कंपनी रोल्स रॉयस अपनी नई पेशकश 'डॉन' भारत में लॉन्च कर दिया है। कार की शुरुआती कीमत 6.25 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है। टू डोर कन्वर्टेबल ये कार कंपनी की कामयाब मॉडल रेथ के ही प्लेटफार्म पर बनी है। डॉन की खासियत ये है कि इसकी छत महज 21 सेकंड्स में खुल सकती है।

इसमें 6.6 लीटर का ट्विन-टर्बो वी12 इंजन लगा है जो इसे 550 बीएचपी से ज्यादा की पॉवर देता है। ये कार जीरो से 100 किलोमीटर की रफ़्तार 5 सेकंड्स से भी कम वक़्त में पकड़ लेती है। बाकी रोल्स रॉयस की तरह डॉन भी आर्डर पर तैयार हो कर आएगी। हर डॉन दूसरी डॉन से अलग होगी। रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहैड कूपे के बाद डॉन दूसरी कार है जो कन्वर्टेबल या सॉफ्ट टॉप में मौजूद है। कंपनी का दावा है कि  फैब्रिक से बनी रूफ को बंद करने के बाद इसके अंदर बिलकुल भी शोर नहीं आएगा। कन्वर्टेबल कारों में यह सबसे शांत कार है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top