भारत में लॉन्च हुआ सस्ता 4G स्मार्टफोन Moto C

TrendingJob
0
http://www.newtechduniya.in/2017/06/mototrola-launches-cheapest-4g-smartphone-moto-c-in-india.html

मोटोरोला ने अपनी सस्ते स्मार्टफोन्स की C सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। अमेरिका और अन्य देशों में C सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने के बाद मोटोरोला ने इसे भारत में लॉन्च किया है। मोटोरोला ने Moto C का दाम 5,999 रुपये रखा है। कंपनी का दावा है कि यह फोन शहरों में तमाम प्रमुख स्टोर्स में उपलब्ध होगा।

Moto C के फीचर्स :
➲ ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करता है।
➲ इसमें मीडियाटेक MT6737 क्वॉड-कोर प्रोसेसर लगा है।
➲ 5-इंच का FWVGA डिस्प्ले लगा है जिसका रेजलूशन 480x854 पिक्सल है।
➲ 1 जीबी रैम लगाई गई है और इंटरनल मेमरी 16 जीबी है।
➲ इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
➲ बैक कैमरा 5 और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है।
➲ फोन का डायमेंशंस 145.5 x 73.6 x 9 mm है।
➲ 2,350 mAh बैटरी लगी है।
➲ 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm जैस सपॉर्ट सिस्टम है।
➲ यह पर्ल वाइट और स्टारी ब्लैक कलर ऑफ्शंस में उपलब्ध है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Newtechduniya.in

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top